आले ख़लीफ़ा की सिक्योरिटी फ़ोर्सेज़ नें बहरैनी नागरिकों के ख़िलाफ़ अपने हमले जारी रखते हुए बहुत से घरों पर छापा मारा और 12 बहरैनी नागरिकों को गिरफ़्तार कर लिया। बहरैन की एक न्यूज़ वेबसाइट के अनुसार आले ख़लीफ़ा की सिक्योरिटी फ़ोर्सेज़ ने विभिन्न क्षेत्रों में सशस्त्र गाड़ियों से इन इलाक़ों के लोगों के घरों पर हमला करके उनके घरों के दरवाज़ों को तोड़ दिया और 12 लोगों को गिरफ़्तार कर लिया। इसी बीच बहरैन की विफ़ाक़े मिल्ली पार्टी ने देश की जनता के ख़िलाफ़ आले ख़लीफ़ा की फ़ोर्सेज़ की तरफ़ किये जा रहे हमलों की फ़ोटोज़ ट्वीटर पर डाली हैं और लिखा है कि फ़ौजियों नें इन लोगों के डर और दहशत पैदा कर के, बेबुनियाद आरोपों के अन्तर्गत बहुत से लोगों को गिरफ़्तार किया है। स्पष्ट रहे कि बहरैनी जनता नें कल रात देश के विभिन्न इलाक़ों में विरोध प्रदर्शन करके आले ख़लीफ़ा की अत्याचारी पॉलीसियों की आलोचना की और इस देश के राजनीतिक क़ैदियों को रिहा न करने पर अदालत के ख़िलाफ़ नारे लगाए।
                        15 अप्रैल 2014 - 19:19
                    
                    
                            समाचार कोड: 602724
                        
                    
            आले ख़लीफ़ा की सिक्योरिटी फ़ोर्सेज़ नें बहरैनी नागरिकों के ख़िलाफ़ अपने हमले जारी रखते हुए बहुत से घरों पर छापा मारा और 12 बहरैनी नागरिकों को गिरफ़्तार कर लिया